Television

बस में इस एक्ट्रेस संग हुई गंदी हरकत, पीछे से शख्स ने छुआ तो सहम गई थी हसीना और फिर…

Gautami Kapoor: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि स्कूल के दिनों में बस में उनके साथ में एक शख्स ने गंदी हरकत की थी।

Gautami Kapoor: घर एक मंदिर और ग्यारह-ग्यारह जैसे मशहूर शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस गौतमी कपूर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौतमी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हुई थी और एक अनजान शख्स ने उनके साथ में गलत बर्ताव किया था।

Hauterrfly के साथ इंटरव्यू के दौरान गौतमी कपूर ने बात करते हुए कहा कि वह मुंबई से इमोशनली बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है। इसी की वजह से इसका पक्ष लेना चाहती हैं, लेकिन यहां पर उनके साथ में एक भयानक हादसा भी हुआ था। एक्ट्रेस ने बताया कि “यह तब की बात है जब मैं छठी क्लास में थी।”

गौतमी कपूर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “एक आदमी ने पीछे से मेरे पैंट में हाथ डाल दिया था और मैं बहुत ज्यादा छोटी थी। तब मुझे समझने में थोड़ा वक्त लगा कि मेरे साथ में क्या हो रहा है। तब मैं बहुत डर गई थी और तुरंत वहां बस से उतर गई थी। मुझे यह सब समझने में 15 से 20 मिनट लगे।”

TV Actress
इन हसीनाओं ने बीच शो में ही एक्टिंग दुनिया को किया अल्विदा

अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं बार-बार यही सोच रही थी कि कहीं वह आदमी मेरा पीछा तो नहीं कर रहा है।” गौतमी ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि इस इंसिडेंट के बाद में वह इतना ज्यादा डर गई थी कि अपनी मां को भी कुछ नहीं बता पा रही थी। लेकिन उनकी इतनी ज्यादा हालत खराब देखकर उनकी मां ने ही उनसे पूछा।

गौतमी कपूर ने बताया कि “जब मैं अपनी मां से मिली तो मैं इतना ज्यादा डरी हुई थी कि उन्हें कुछ बात ही नहीं पा रही थी। मुझे ऐसा लगा कि वह मुझे डांटेंगी और कहेंगी कि यह मेरी ही गलती है। लेकिन जब मैं घर गई और अपनी मां को सब कुछ बताया तो उन्होंने मुझे कहा कि तू पागल है क्या? तुझको उसे घूम कर थप्पड़ देना चाहिए था या फिर उसकी कॉलर पकड़ लेनी चाहिए थी।”

अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “उन्होंने मुझे कहा कि कभी भी इन सब चीजों से डरना नहीं है। अगर कोई भी कुछ करता है तो उसका हाथ कस के पकड़ लेना चाहिए और जोर से चिल्लाना चाहिए। घबराना नहीं चाहिए। गौतमी की मां ने उनको सलाह दी थी कि अगर डर लग रहा है तो पेपर स्प्रे साथ में रखो और सीधे उसके चेहरे पर छिड़क दो। या फिर जूता निकाल कर मारो और तुझे कुछ नहीं होगा।”

TV Actress
अपने पतियों से डब्ल कमाई करती है टीवी की ये खूबसूरत अदाकारा, नेट वर्थ कर देगी हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button