लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिनव अरोड़ा को देख भड़के लोग, कहा- इतना कैसे गिर सकते?
Laughter Chefs 2: कलर्स चैनल का फेमस कुकिंग कम लाफ्टर शो 'Laughter Chefs 2' का दूसरा सीजन लोगों को काफी भा रहा है। खास तौर पर तब से जब से पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई है। लेकिन, अब शायद मेकर्स फैंस को नाराज कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में 'बाल संत' के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा को देखकर लोग नाराज हो गए हैं। इस प्रोमो के बाद लोगों का कहना है कि क्यों शो को खराब करने की कोशिश कर रहे हो?
Laughter Chefs 2: कलर्स चैनल का फेमस कुकिंग कम लाफ्टर शो ‘Laughter Chefs 2’ का दूसरा सीजन लोगों को काफी भा रहा है। खास तौर पर तब से जब से पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई है। लेकिन, अब शायद मेकर्स फैंस को नाराज कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में ‘बाल संत’ के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा को देखकर लोग नाराज हो गए हैं। इस प्रोमो के बाद लोगों का कहना है कि क्यों शो को खराब करने की कोशिश कर रहे हो?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में कई जानी-मानी हस्तियां आती हैं। कई बार कुछ सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो में आते हैं। अब शो के मेकर्स ने कलर्स चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि धार्मिक कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा अगले सप्ताह शो में मेहमान के तौर पर आने वाले हैं।
मुझे कुछ करने का मन नहीं है
इस वीडियो में होस्ट भारती सिंह कर रही हैं, जहां उन्होंने अभिनव अरोड़ा का स्वागत भी किया।’ इसके बाद राहुल वैद्य उनसे कहते हैं कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं। फिर कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘उसने अपना ही डायलॉग बोला…’ इसके बाद अभिनव कहते हैं, ‘मुझे कुछ करने का मन नहीं है…’ बता दें कि अभिनव को देखकर फैंस ज्यादा खुश नहीं हुए।