जन्म होते ही मां की हुई मौत, सदमे में इस एक्टर का निकला बचपन, माता-पिता से करने लगा था नफ़रत
Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर आज के वक्त में इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह एक वक्त पर अपने पिता राज बब्बर और मां स्मिता पाटिल से नफरत करने लगे थे।
Prateik Babbar: राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अक्सर किसी न किसी वजह के चलते चर्चा में आते रहते हैं। उनकी जिंदगी काफी ज्यादा मुसीबत का सामना कर चुकी है। बचपन में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक बब्बर ने खुलासा किया कि किस तरीके से अपनी जिंदगी के एक पॉइंट पर वह अपनी मां स्मिता पाटिल और पिता राज बब्बर से नफरत करने लग गए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर को जन्म देते ही स्मिता पाटिल की मौत हो गई थी। इसके बाद में प्रतीक को उनके नाना नानी ने पाल पोस कर बड़ा किया है। वहीं दूसरी तरफ स्मिता पाटिल के जाने के बाद राज बब्बर भी अपनी पहली पत्नी नादिरा और बच्चों में काफी व्यस्त हो गए थे। सालों तक राज बब्बर और प्रतीक बब्बर के रिश्ते काफी ज्यादा खराब रह चुके थे।
प्रतीक बब्बर ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के शुरुआती वक्त में उनकी मां से उनकी तुलना होती थी। लेकिन उनको इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि उन्होंने खुद को उनके बेटे के तौर पर स्वीकार ही नहीं किया था। एक्टर ने बताया कि वह अभी भी अपनी पहचान के साथ में काफी ज्यादा जूझ रहे हैं। हालांकि अभी वह खुद को स्मिता पाटिल का बेटा समझते हैं।
बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान प्रतीक बब्बर ने बात करते हुए कहा कि “मेरे दिल में मां पापा के लिए काफी ज्यादा नफरत पैदा हो गई थी। जब मैं बड़ा हो रहा था तो कोई भी मेरे साथ में नहीं था और मुझे कुछ अलग ही महसूस होता था। लोग मुझे अलग ही तरीके से ट्रीट करते थे। बेचारा समझ कर मुझे प्यार देते थे और यह बहुत अलग फीलिंग हुआ करती थी। इसी के चलते मैं उनसे नफरत करने लगा था।”
प्रतीक ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं उनसे बिल्कुल भी जुड़ना नहीं चाहता था। काफी सारे लोग तो मुझे मेरी मां से कंपेयर करने लगे थे और मुझे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था। मैं सिर्फ सोचता था कि लोगों को कहने दो जो उनको कहना है।”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर ने अपनी मां स्मिता पाटिल के साथ में कभी भी वक्त बताया नहीं और इसी के चलते उनके अंदर इस बात को लेकर लड़ाई चलती रहती थी कि क्या वह उनसे प्यार करते हैं? क्यों वह मां से प्यार करते हैं? क्या वह उनका बेटा होना चाहते हैं।