Television

धर्म के नाम पर हुई भेदभाव…मुस्लिम होने के कारण अली गोनी को मुंबई में नहीं मिल रहा फ्लैट, झलका एक्टर का दुख!

अली गोनी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। बावजूद इसके एक्टर को मुस्लिम होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि कई लोग उन्हें अपना फ्लैट देने के लिए राजी नहीं है।

Ali Goni and Jasmin Bhasin: अली गोनी और जैस्मीन भसीन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी उनकी शादी की कोई योजना नहीं है। हाल ही में कपल एक साथ नए घर में शिफ्ट हुए हैं, लेकिन इस कड़ी में उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में अली ने खुलासा किया है कि उनके लिए घर ढूंढना बेहद ही मुश्किल था। मुश्किल बैकग्राउंड से आने के कारण कोई भी उन्हें मुंबई में घर देने को तैयार नहीं था। उन्हें धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कश्मीरी मुस्लिम होने की वजह से अपने साथ हुए पक्षपात का खुलासा किया है।

मुसलिम होने के कारण नहीं मिला घर

अली गोनी ने बताया कि एक मशहूर एक्टर होने के बावजूद मुंबई के मकान मालिकों ने उन्हें घर देने से मना कर दिया। एक्टर ने कहा, ‘कश्मीरी होने की वजह से मुझे इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, घर ढूंढते वक्त मुझे इसका काफी सामना करना पड़ा। जैस्मीन और मैं घर ढूंढ रहे थे लेकिन कई लोगों ने यह कहकर हमें घर देने से मना कर दिया कि हम मुसलमानों को घर नहीं देते।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा के बाद इस मशहूर एक्टर की हुई एंट्री, दमदार किरदार से खींचेंगे सभी का ध्यान

अली गोनी ने इंडस्ट्री में आए नए एक्टर्स पर कसा तंज

अली गोनी ने कहा कि इंडस्ट्री ने उन्हें काफी हद तक स्वीकार कर लिया है, लेकिन घर से जुड़ी चीजें अभी भी तकलीफ देती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में संघर्ष को लेकर कहा, ‘संघर्ष तो है. यह हर जगह है। ऑडिशन प्रक्रिया से लेकर शो में कास्टिंग तक, हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आजकल लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर मशहूर हो जाते हैं। कई बार हमें खुद पर शक होता था, जब कास्टिंग डायरेक्टर बेतुके कारण बताकर हमें प्रोजेक्ट में कास्ट करने से मना कर देते थे।

Surbhi Jyoti
टीवी की इस खूबसूरत हसीना ने दिए है कई इंटिमेट सीन, कैमरे के सामने कही ये गंदी बात!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button