Bollywood

बढ़ती उम्र में फीकी पड़ने लगती हैं एक्ट्रेसेस? Celina Jaitly का लोगों को करारा जवाब

Celina Jaitly: सेलिना जेटली बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और भले ही आज वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बढ़ती उम्र को लेकर बात की है।

Celina Jaitly: एक वक्त हुआ करता था जब सेलिना जेटली हर दिल पर राज करती थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया। लेकिन अब भले ही वह एक्टिंग इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखती है लेकिन उनकी लोकप्रियता में आज भी कोई भी कटौती नहीं देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती है।

लेकिन आपको बता दे कि हाल ही में सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा मैसेज देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कि एक महिला की उम्र चाहे जो भी हो जाए वह किसी भी समय खुद को नए रूप में पेश कर सकती हैं। साथ ही वह अपने करियर या फिर जीवन की एक नई शुरुआत भी कर सकती है।

दरअसल आपको बता दें कि इस पोस्ट के जरिए सेलिना जेटली ने ‘उम्रवाद’ के खिलाफ खुलकर आवाज भी उठाई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि हाल ही में उनसे कहा गया की 39 साल की उम्र के बाद में महिलाएं इंडस्ट्री में फीकी पड़ने लग जाती है और भले ही वह जवान क्यों ना दिखती हो। लेकिन अभिनेत्री ने इस कमेंट से निराश होने की बजाय आत्मविश्वास और तर्कों के साथ में जवाब दिया।

सेलिना जेटली ने इस पर बात करते हुए बताया कि उनकी इंस्टाग्राम रील्स पर 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह कई सारी फुल लेंथ फिल्मों से भी ज्यादा माने जाते हैं। एक्ट्रेस ने इस उदाहरण को देते हुए साबित किया की उम्र नहीं बल्कि टैलेंट और कनेक्शन ज्यादा मायने रखते हैं। उम्र के आधार पर किसी को भी ऐसे परखना और खासकर महिलाओं को यह पूरी तरीके से गलत है।

Hina
अमिताभ बच्चन की ‘बहन’ को हुआ गैंगस्टर से प्यार, बनीं उनकी दूसरी पत्नी, पति की मौत के बाद लड़ी कानूनी लड़ाई, नाम है उनका…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

Zeenat Aman
जीनत का ऑनस्क्रिन रेपिस्ट असल जीवन में है उनका भाई, कभी ऋषि कपूर ने की थी धुलाई

सेलिना जेटली ने पुरुषों और महिलाओं दोनों से यह भी अपील की है कि वह इस सोच को छोड़कर की उम्र बढ़ाने के बाद में योगदान या फिर पहचान काम हो जाती है, आगे बढ़ जाए। इस दौरान अभिनेत्री ने मातृत्व को लेकर भी बात की और बताया की मां बनने के बाद में उनकी रफ्तार बिल्कुल भी धीमी नहीं पड़ी। इतना ही नहीं इससे उनको आगे बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव लाने की भी ताकत मिली है। हर चुनौती से वह और भी ज्यादा मजबूत बनी रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेलिना जेटली तीन बच्चों की मां बन चुकी है और उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग के साथ में शादी कर ली थी। 1 साल के बाद में उनको जुड़वा बच्चे हुए और इनका नाम विराज और विंस्टन है। साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें से सिर्फ एक ही बच्चा जिंदा रह पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button