Trends

पिता की मौत के बाद छोड़ी पढ़ाई, संभाली परिवार की ज़िम्मेदारी, आज एक घंटे के लिए करोड़ों लेते हैं AR Rahman

AR Rahman Net Worth: ए आर रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर म्यूजिशियन माने जाते हैं। लेकिन इस समय वह अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ में तलाक को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान किया है और इसी के चलते फैंस का दिल भी टूट गया है। लेकिन आज हम आपको ए आर रहमान की नेटवर्थ के बारे में बताने वाले हैं।

ए आर रहमान का असली नाम अल्लाह रक्खा रहमान है। बता दे कि उनका जन्म 1967 में तमिलनाडु के मद्रास में हुआ। यहां तक कि उनके पिता आर शेखर भी तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म स्कोर कंपोजर और कंडक्टर हुआ करते थे।

4 साल की उम्र से सीखा पियानो

ए आर रहमान हमेशा से ही म्यूजिक से काफी ज्यादा जुड़े हुए थे और इसी वजह से सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्होंने पियानो बजाना शुरू कर दिया था। यहां तक कि वह बाद में स्टूडियो में भी अपने पिता की मदद करवाने लगे थे। लेकिन ए आर रहमान जब सिर्फ 9 साल के थे तो उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

कम उम्र में पिता की हुई मृत्यु

ए आर रहमान के पिता की मृत्यु एक गंभीर बीमारी की वजह से हुई थी। पिता के जाने के बाद में उनके परिवार को फाइनेंशली तौर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सिंगर को भी बेहद कम उम्र में पढ़ाई छोड़कर घर की जिम्मेदारियां का बोझ उठाना पड़ा।

ए आर रहमान ने छोड़ दी थी पढ़ाई

दरअसल ए आर रहमान प्रोफेशनली तौर पर पियानो बजाकर घर खर्च चलाया करते थे। स्कूल छोड़ने के कुछ साल बाद में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया और संगीत में करियर बनाने के लिए कॉलेज भी छोड़ दिया। बाद में उन्होंने खुद का बंद शुरू किया और कई सारे विज्ञापन के लिए जिंगल भी लिखे थे। उन्होंने तकरीबन 300 एड्स के लिए जिंगल लिखे।

ए आर रहमान को ऐसे मिली पहचान

धीरे-धीरे ए आर रहमान को उनके काम के चलते पहचान मिलने लगी और उनका पहला ब्रेक तमिल फिल्म ‘रोजा’ से मिला था। फिल्म में उनके गाने काफी पसंद किए गए थे और एक बार जब उन्होंने फिल्मों के लिए गाने लिखना शुरू कर दिया तो उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते।

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: Shweta Tiwari ने ब्लैक ड्रेस में फैन्स का धड़काया दिल, तस्वीरों में अदाओं के तीर चलाती आईं नज़र

ए आर रहमान नेटवर्थ

बाद में ए आर रहमान को साल 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में अपने गानों के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी दिया गया था। लेकिन अगर हम ए आर रहमान की कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह तकरीबन 1728 करोड़ के मालिक हैं। वह एक फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 8 से 10 करोड़ का चार्ज लेते हैं। कॉन्सेर्ट में 1 घंटे के लिए 3 से 5 करोड़ की फीस लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button