Bollywood

Viral Girl Monalisa को घर पर पढ़ाने आते हैं लोग, बोलीं- मेरे साथ में..

Kumbh Viral Girl Monalisa : कुंभ मेला में अपनी वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। हाल ही में, मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने फॉलोवर्स को बता रही हैं कि वह इस समय मध्य प्रदेश में हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। यह कदम उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकेत दे रहा है।

एक्टिंग की ट्रेनिंग

वीडियो में मोनालिसा ने बताया कि वह अब एक एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रही हैं। वह कहती हैं, “कुछ लोग मुझे एक्टिंग सिखाने आते हैं और मुझे इस कला में निखार लाने का पूरा मौका मिल रहा है।”  मोनालिसा ने वीडियो में अपने परिवार के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता अक्सर उनसे मिलने आते हैं, लेकिन इस समय वह अपने अंकल के साथ रह रही हैं।मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। उनके फॉलोवर्स ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके इस नए सफर में समर्थन जताया।

 

Celina Jaitly
बढ़ती उम्र में फीकी पड़ने लगती हैं एक्ट्रेसेस? Celina Jaitly का लोगों को करारा जवाब
View this post on Instagram

 

A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

मोनालिसा की आगामी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर”

बता दें की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए उन्हें राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने साइन किया है. जिन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।बता दें कि इस फिल्म को अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। सनोज मिश्रा ‘राम जन्मभूमि’, काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी कई और फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी।जहां तक मोनालिसा की शूटिंग की बात है तो ये मार्च या अप्रैल में शुरू होगी। सनोज मिश्रा ने कहा, ‘तब तक उन्हें टीम बेसिक चीजें सिखाएगी। यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है।’

Mallika Sherawat
एक बोल्ड सीन से रातों-रात बनी स्टार, छिपाई थी शादी की वजह …, नाम है..

Read More : https://chunkybollywood.in/bollywood/shloka-mehta-arrives-wearing-450-crore-necklace-at-adar-jain-wedding-3045.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button