Kajol On Her Death Rumours: हिंदी सिनेमा के सिलेब्रिटीज को लेकर काफी सारी खबरें आए दिन आती रहती हैं। इसमें उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ की खबरें भी जुड़ी होती है। लेकिन कई बार सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में भी ऐसी कई सारी खबरें चलती रहती है जो महज अफवाह और झूठी होती है। कई बार तो सेलिब्रिटीज की झूठी मौत की खबर भी वायरल होती हुई नजर आती है।
मौत की अफवाहों पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी
इसी बीच अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने खुद से जुड़ी हुई एक पुरानी अफवाह को लेकर चुप्पी तोड़ी है। काजोल ने इस पर बात करते हुए बताया कि एक बार उनकी मौत की खबर फैल गई थी और 5 से 10 साल में उनको तकरीबन एक बार तो मार दिया जाता है। आज हम आपको काजल से जुड़े हुए इस किस्से के बारे में बताने वाले हैं और उन्होंने क्या कहा यह भी बताएंगे।
दो पत्ती के प्रमोशन पर पहुंची थी काजोल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि काजोल ने कुछ वक्त पहले ही कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ के प्रमोशन के लिए शिरकत की थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने भी कृति और काजोल दोनों के साथ ही मस्ती मजाक किया। इस दौरान काजोल ने भी खुद से जुड़ी हुई मौत की अफवाह के बारे में खुलकर बात की।
काजोल ने अपनी मौत की अफवाहों पर की बात
काजोल ने इस पर बात करते हुए बताया कि 5 से 10 साल के अंदर उनको एक बार तो कम से कम मार ही दिया जाता है। एक बार तो ऐसा भी हुआ था कि उनके प्लेन क्रैश होने की खबर वायरल हो गई थी और उनकी मां तनुजा को फोन करके इस बात की जानकारी भी दी गई थी। काजोल ने पूरे इस किस्से पर कपिल शर्मा के शो में बात की थी।

जब काजोल की मां के पास पहुंचा था कॉल
काजोल ने बताया कि एक बार उनकी मां तनुजा के पास में कॉल पहुंचा और कहा गया कि उनकी बेटी यानी कि काजोल का प्लेन क्रैश हो चुका है। अभिनेत्री ने बताया कि यह तब की बात है जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं होता था और काजोल की मां को जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई थी तो वह इस सब को लेकर सही जानकारी का इंतजार करने लग गई थी।

90 के दशक में चला चुकी है जादू
काजोल का कहना है कि अक्सर उनको लेकर उनकी मौत की अफवाह वायरल हो ही जाती है। एक बार जब एक्ट्रेस की मौत की खबर वायरल हुई थी तो एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। हालांकि आपको बता दें कि काजल को 90 के दशक में काफी बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था और उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्में भी की है।
तीन पत्ती में पुलिस का किरदार निभा रही है काजोल
लेकिन सालों बाद एक बार फिर से काजोल ने इंडस्ट्री में एंट्री मारी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया हुआ है। इस समय वह अपनी थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है और इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में उनके साथ में कृति सेनन और शाहिर शेख भी नजर आ रहे हैं। पहली बार काजोल को पुलिस के किरदार में देखा जा रहा है।
Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नायरा नहीं कार्तिक की होनी थी मौत, अब सालों बाद मिले ठोस सुराग
30 साल बाद प्रभु देवा के साथ नजर आएंगी काजोल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाद में काजल को ‘महारागनी’ फिल्म में भी देखा जाने वाला है और इसके जरिए वह 30 साल बाद प्रभु देवा के साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इसीलिए यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है कि काजोल की परफॉर्मेंस फिल्म में कैसी होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है।