Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार परिवार की ये बेटी बनेगी अभिरा की भाभी! अभीर की शुरु होगी लव स्टोरी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में रोजाना कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस समय इस सीरियल ने टीआरपी के मामले में अनुपमा शो को भी पीछे छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले दिखाया गया था कि अभिरा और रूही की डिलीवरी हुई। जहां पर अभिरा का बच्चा मर गया तो वही रूही कोमा में चली गई थी। इसीलिए रोहित ने अपना बच्चा अभिरा को दे दिया था।
अभिरा से नफ़रत कर रही है रूही
लेकिन अब शो में दिखाया जा रहा है कि रूही को होश आ चुका है और जब उसे यह पता चला कि उसका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा तो वह काफी ज्यादा निराश हो गई थी। यहां तक कि उसने अभिरा के बच्चे को अपना मानने से भी मना कर दिया था। लेकिन अब इसी बीच खबर आई कि जल्दी ही शो में अभीर की एंट्री होने वाली है।
अभीर की दिखाई जाएगी लवस्टोरी
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब अभीर की एंट्री होगी तो उसकी लव स्टोरी दिखाई जाएगी। दरअसल आपको बता दें कि अभीर का किरदार एक डॉक्टर के रूप में नजर आएगा। खबर आ रही है कि संजय बंसल की बेटी यानी कि चारु और अभीर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।
दो बार टूट चुका है चारु का दिल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी दो जनरेशन में ऐसा हो चुका है। जैसे नक्श की शादी करती के साथ में हुई थी। इतना ही नहीं अक्षरा की ननद मुस्कान की शादी भी कायरव के साथ में हुई थी। चारु का हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि उसका दो बार दिल टूट चुका है। एक बार उसका अपने ही बॉस पर दिल आ गया था और दूसरी बार उसका रिश्ता टूट गया।
Read More: YRKKH Written Update: आर्यन के बैग से निकली शराब, दादी-सा ने लगाई विद्या को ज़ोर की फटकार
अभीर संग रोमांस करेगी चारु
इसीलिए अब कहा जा रहा है कि अभीर और संजय बंसल की बेटी चारु का रिश्ता भी जुड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अभीर को शायद एक वकील के तौर पर दिखाया जाएगा और वहीं दूसरी तरफ चारु भी एक वकील के तौर पर ही काम करती है। इसीलिए अब शायद चारु, अक्षरा की बहू बनेगी। हालांकि क्या सच है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।