Yuzvendra Chahal and Dhanashree Varma Divorced: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का अब आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। कपल ने आज मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी की है, जिससे दोनों के फैंस का दिल टूट गया है।
मुंबई फैमिली कोर्ट में हुआ तलाक
एबीपी न्यूज के मुताबिक, कोर्ट में मौजूद एक वकील ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाक की अंतिम सुनवाई और सभी औपचारिकताएं सुबह 11 बजे से फैमिली कोर्ट में पूरी की गईं। जज ने दोनों को काउंसलिंग के लिए भी भेजा था, जिसका सत्र 45 मिनट तक चला।
18 महीने से रह रहे थे अलग
वकील ने बताया कि जब जज ने दोनों से उनके अलग होने की वजह पूछी, तो युजवेंद्र और धनश्री ने स्वीकार किया कि वे 18 महीने से अलग रह रहे थे। इसके अलावा, दोनों ने यह भी कहा कि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। बता दें कि भारतीय कानून के मुताबिक, आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कपल को कम से कम एक साल तक अलग रहना होता है, जो इस मामले में तलाक का आधार बना।
कम्पैटिबिलिटी संबंधी मुद्दों के कारण लिया तलाक
जब जज ने दोनों से तलाक के कारण पूछे, तो युजवेंद्र और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी (संगतता) संबंधी मुद्दों को तलाक की मुख्य वजह बताया। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अब से दोनों पति-पत्नी नहीं हैं। यह फैसला बांद्रा के फैमिली कोर्ट में आज शाम 4:30 बजे सुनाया गया।
लव मैरिज थी, फिर भी टूट गया रिश्ता
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने चार साल पहले लव मैरिज की थी और तब उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की थी। अब यह तलाक उनके रिश्ते का अंत कर रहा है और उनके फैंस को भी इस खबर से गहरा सदमा लगा है।युजवेंद्र और धनश्री दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में जाने-माने नाम हैं। जहां युजवेंद्र क्रिकेट की दुनिया में एक स्टार हैं, वहीं धनश्री एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। हालांकि उनका व्यक्तिगत संबंध खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों के फैंस अब भी उनका समर्थन करते हैं।
Read more : https://chunkybollywood.in/bollywood/how-much-fee-will-monalisa-take-for-the-diary-of-manipur-what-will-be-her-role-director-sanoj-mishra-reveals-2992.html