Bollywood

ट्रोलिंग के बाद Bhumi Pednekar ने किया पहली बार किया रिएक्ट, जारी किया वीडियो

Bhumi Pednekar Reacts to Trolling : हाल ही में ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे अभिनेता अर्जुन कपूर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और कॉमेडियन हर्ष गुजराल एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक डांस परफॉर्मेंस के बीच भूमि पेडनेकर ने हर्ष से स्टेज से नीचे जाने के लिए कह दिया, जिससे बाद में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

वीडियो में क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन राणे एक फिल्म के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान भूमि ने हर्ष से कहा, “तुम नीचे जाओ, मैं अर्जुन के पास डांस करूंगी।” इसके बाद हर्ष थोड़े कन्फ्यूज हो गए और स्टेज से नीचे उतर गए। इस वीडियो के बाद हर्ष के फैंस सोशल मीडिया पर भड़कते हुए दिखाई दिए और भूमि पेडनेकर को उनकी इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया।

 

Met Gala 2025
Met Gala 2025: किंग खान और देसी गर्ल ने बिखेरा अपना जलवा, देखें उनका ग्लैमरस लुक
View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Chronicle (@bollywoodchronicle)

भूमि और अर्जुन ने दी सफाई

भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर ने मिलकर इस पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि यह सब एक गलतफहमी के कारण हुआ। भूमि ने कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को अपमानित करने का नहीं था। उन्होंने हर्ष से पूछा, “मैंने तुझे क्या बोला था?” हर्ष ने जवाब दिया, “आपने कहा था कि अर्जुन के पास जाकर डांस कर लो,” जिससे वह कन्फ्यूज हो गए और स्टेज से नीचे उतर गए।अर्जुन ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लेकिन तू वहां कर क्या रहा था?” इस पर भूमि ने यह स्पष्ट किया कि हर्ष की ओर से कोई बुरा इरादा नहीं था और यह पूरी घटना एक हलके-फुल्के मजाक के रूप में हुई थी।

Sreeleela
मात्र 23 की उम्र में 2 बच्चों की मां बनी यह आइटम गर्ल, MBBS से लेकर साउथ की डांसिंग क्वीन तक.. जाने कैसा रहा सफर

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर को जमकर ट्रोल किया गया। कुछ यूजर्स ने यह समझ लिया कि भूमि ने हर्ष को अपमानित किया है, जबकि वास्तव में यह सब एक हलके-फुल्के पल में हुआ। भूमि और अर्जुन ने यह बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी का भी दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था, और उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया।

Read More : https://chunkybollywood.in/bollywood/this-bollywood-actor-to-play-lead-role-in-no-entry-2-2942.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button