Bollywood

‘मुझे लेस्बियन समझने लगे…’ Kirti Kulhari ने कटवाए बाल तो मचा बवाल, बोलीं- लोग मैसेज करके मुझसे…

Kirti Kalhari: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों अपनी फिल्म हिसाब बराबर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन इस बार वह अपने हेयरस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाया, तो कई लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे थे। यह बात जानकर हर कोई हैरान रह गया!

बालों का छोटा कट और नया इम्पैक्ट

कीर्ति ने बताया कि जब उन्होंने अपने बाल छोटे कराए, तो उन्हें कई पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के कमेंट्स मिले। एक पॉजिटिव अनुभव साझा करते हुए कीर्ति ने कहा, “मेरे एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुझे एक टीनएज लड़की के पिता का मैसेज आया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने मेरे छोटे बालों से इंस्पायर होकर अपने बाल कटवाए। यह मुझे बहुत सरप्राइजिंग लगा, क्योंकि मैंने ये किसी ट्रेंड के लिए नहीं किया था, बस मुझे उस वक्त ऐसा सही लगा।”कीर्ति ने आगे कहा कि आजकल महिलाओं पर बहुत ज्यादा “बालों का प्रेशर” है। इंडस्ट्री में रहते हुए और एक्ट्रेस होते हुए उनके लिए बालों को छोटा कटाना एक बड़ी बात मानी जाती है। उन्होंने इसे अपनी बहादुरी भी माना।

 

Kangana Ranaut
कंगना रनौत का यू-टर्न….बॉलीवुड और राजनीति के बाद हॉलीवुड में आजमाएंगी अपनी किस्मत
View this post on Instagram

 

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari)

लेस्बियन समझने की सोच पर सवाल

हालांकि, इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कीर्ति को निगेटिव कमेंट्स भी मिले। कुछ लोगों ने यह मान लिया था कि उनके छोटे बालों का मतलब यह है कि वह समलैंगिक हैं! कीर्ति ने इस पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा, “लोगों को लगा कि मैं लेस्बियन हूं क्योंकि मैंने अपने बाल छोटे कराए। क्या बालों की लंबाई से किसी के समलैंगिक होने का मतलब निकलता है? क्या अगर मेरे बाल लंबे हैं तो मैं लेस्बियन नहीं हो सकती, और छोटे होने पर तुरंत समलैंगिक समझ लिया जाता हूं? यह सोच मुझे बहुत अजीब लगी।”

Pakeeza Film
इस फिल्म को बनने में लगे 14 साल, रिलीज होने के दो महीने बाद ही लीड एक्ट्रेस की हो गई मौत

कीर्ति की फिल्मों और वेब सीरीज का सफर

बता दें कि कीर्ति कुल्हारी ने 2010 में खिचड़ी: द मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें असली पहचान मिली पिंक फिल्म से, और इसके बाद उन्होंने शैतान, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। इसके अलावा, कीर्ति ने वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! में भी काम किया है, जो काफी हिट हुई।अब कीर्ति फिल्म हिसाब बराबर में आर. माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म अब ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button