Trends

Arjun Kapoor ने फिल्मों की असफलता पर की बात, बोले- कुछ चीज़ें ट्रिगर हो जाती हैं…

Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता है और हाल ही में उनका अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी देखा गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उन्होंने वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की, लेकिन आपको बता दे कि निजी जिंदगी के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

लेकिन आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्मों की असफलता को लेकर बात की थी। उन्होंने इस पर कहा कि “मैं हमेशा ही यही कोशिश करता रहा हूं। मेरी जिंदगी में कुछ दिक्कतें भी आई और जिनको सुनाऊंगा तो लोगों को ऐसा लगेगा कि मैं सिंपैथी लेने की कोशिश कर रहा हूं।”

इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया कि कोरोना वायरस की जब पहली लहर आई थी तो वह काफी ज्यादा लॉस्ट महसूस कर रहे थे। तब समय काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। एक्टर ने इस पर आगे कहा कि “5 साल तक तो सब ठीक रहा और फिर दुर्भाग्य से मुझे हेल्थ में दिक्कत होने लगी। तब काफी सारी चीजें ट्रिगर हो गई थी।”

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

अर्जुन कपूर ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान बताया था कि “जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मैं 50 किलो वजन घटाकर आया था। मुझे थायराइड है और यह 30 और 31 की उम्र में डेवलप हुआ था। मुझे एक कॉम्प्लिकेटेड थायराइड है और यह दवा से कम नहीं होता है। उसके लिए स्ट्रेस कम लेना होता है और मैं जिस पेशे में हूं वहां तनाव ज्यादा रहता है।”

अभिनेता ने इस पर आगे भी बात की और बताया कि “कोविड के वक्त पर मैंने तय कर लिया था कि मुझे अपनी हेल्थ के साथ में अपने वजन को भी ध्यान में रखना है। धीरे-धीरे मैंने अपनी लाइफ स्टाइल पर ध्यान दिया और स्ट्रेस लेवल को भी मैनेज किया। मेरे लिए मेंटल हेल्थ बहुत जरूरी था और मैंने उस पर काम किया और खुद को शांत भी किया।

Read More: बिदाई की ‘साधना’ को प्यार में मिला धोखा, 2 महीने हुई पति से अलग, बोली- हमारी शादीशुदा वैध नहीं थी…

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

अर्जुन कपूर ने बताया कि “पहले मेरे साथ में कुछ स्ट्रेस थे और कुछ बाधाएं भी थी। मैं खुद भी एक आम इंसान की तरह हूं और मैं खुश हूं कि मुझे परिणाम मिले। जब भी मैं गुस्सा होता हूं तो आग बबूला हो जाता हूं और यह सिर्फ 15 सेकंड के लिए होता है। मेरा गुस्सा दूध के उबाल की तरह है। मुझे गुस्सा पसंद तो नहीं लेकिन मैं आगे बढ़कर माफी मांग लेता हूं। मैं बहुत इमोशनल और ट्रांसपेरेंट हूं। इसीलिए छुपा नहीं सकता और वह दिख जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button