Ye Rishta Kya Kehlata Hai: रूही ने रिवील किया बच्चे का नाम, अभिरा का ऐसा था रिएक्शन
Ye Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल अभी के समय में लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है और आपको बता दे कि इसकी कहानी भी काफी लोकप्रिय हो रही है। शो में रूही के बच्चे को अभिरा का बच्चा बन कर दिखाया जाता है। वहीं दूसरी तरफ अभीर की भी एंट्री हो गई है। वह मनीष के पीछे पड़ा हुआ है।
अभीर और मनीष का आमना सामना
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि जहां से मनीष ने अभिरा के बच्चे के लिए सामान लिया था वहीं पर अभीर भी था। दोनों के सामान की अदला बदली हो जाती है। आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि अभीर, मनीष की गाड़ी के पीछे-पीछे आता है और अपना सामान लेकर जैसे तैसे चला जाता है।
अभिरा के बच्चे का नामकरण
शो में आगे दिखाया जाता है कि रूही, अभिरा के बच्चे का नाम रखने के लिए एक्साइटिड होती है और उसने पूरी पार्टी स्पॉइल करने का प्लान किया हुआ होता है। दिखाया जाता है कि अभिरा के बच्चे का बहुत ही धूमधाम से नामकरण होता है। जहां पर पूरा पोद्दार परिवार हंस खुश कर गाता और नाचता हुआ नजर आता है।
रूही ने दिया सरप्राइज
लेकिन जैसे ही यह नाच गाना खत्म होता है, वैसे ही अभिरा सबसे पानी में अपने बच्चे की नजर उतार कर चांदी का सिक्का डालने के लिए कहती है। इसके बाद में शो में रूही सरप्राइज देती है और कहती है की रस्सी खींचो तो गुब्बारों पर बच्चे का नाम लिखा होगा। जैसे ही गुब्बारे नीचे आते हैं वैसे ही बच्चे का नाम भी रिवील हो जाता है।
अभिरा के बच्चे का रखा गया नाम
लेकिन रूही को ऐसा लगता है कि अब पूरा परिवार भड़क जाएगा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अभिरा खुश हो जाती है और कहती है कि मुझे बच्चे का नाम बहुत अच्छा लगा। अभिरा के बच्चे का नाम दक्ष रखा जाता है। यह सब देखकर रूही हैरान हो जाती है क्योंकि उसने बच्चे का नाम अशुभ सोचा होता है।
अभीर की होगी एंट्री
खैर अगर आने वाले एपिसोड की बात करें तो आपको बता दें कि अब जल्दी ही अभीर की पूरी तरीके से शो में एंट्री होने जा रही है। दिखाया जाएगा कि कियारा और अभीर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाएंगे। इसके अलावा अभिरा को दादीसा ने काम करने से मना कर दिया है और कहा है कि बच्चे की देखभाल करें।