अमिताभ बच्चन की नहीं बल्कि इस एक्टर की बहुत बड़ी दीवानी हैं Jaya Bachchan, शादी से पहले बिग बी को कह दी थी ये बात
अमिताभ बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जया बच्चन के फेवरेट एक्टर वो नहीं बल्कि कोई और है।
Jaya Bachchan Favourite Actor: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बिग बी कहे जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी उम्र 82 साल की हो चुकी है और आज भी वह एक्टिंग में बहुत ही एक्टिव नजर आते हैं। लाखों करोड़ों लोग उनका खूब प्यार भी देते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटे तक उनका इंतजार भी करते हैं। आज के वक्त में भी उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है।
लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन के फेवरेट हीरो कोई और ही है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने नेशनल टीवी पर किया था। साथ ही अमिताभ बच्चन ने उस एक्टर का नाम भी लिया था जिसको जया बच्चन बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में कई बार बॉलीवुड के सितारे आते रहते हैं और सीजन 16 के एक एपिसोड में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ में आए थे। तब आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से बहुत ही अटपटा सवाल किया था और इसको सुनने के बाद में बिग बी हैरान रह गए थे।
दरअसल आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था कि जया जी ने अच्छे-अच्छे हीरो के साथ में काम किया है। तो जब भी जय की शूटिंग पर किसी भी दूसरे हीरो के साथ में जाया करती थी तो कौन सा हीरो था जिसका नाम सुनकर आपको बहुत ही तकलीफ होती थी कि यार आज जया जी इसके साथ में शूटिंग कर रही है?
इस पर अमिताभ बच्चन ने भी बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया और कहा कि “सर, कभी तकलीफ तो नहीं हुई है। मुझे पहले दिन ही उन्होंने कह दिया था कि धर्मेंद्र जो है मेरे पसंदीदा एक्टर है। उनसे ज्यादा खूबसूरत इंसान हमारी पूरी इंडस्ट्री में नहीं है।”
इस पर आमिर खान ने अमिताभ बच्चन का जवाब सुनकर कहा कि बात “तो बिल्कुल सही है जया जी की।” अमिताभ बच्चन ने इस पर कहा कि “वही विषय बना था फिल्म गुड्डी का और वैसे सच बताऊं तो वह कई कलाकारों की फैन भी रह चुकी हैं। यहां तक कि वह हरि भाई संजीव कुमार की बहुत बड़ी फैन रह चुकी है।” उनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म महानगर से की थी। बाद में उन्होंने पिया का घर, बावर्ची, जवानी दीवानी, गांव की गोरी, अभिमान, एक नजर और कोरा कागज जैसी कई सारी हिट फिल्मों में काम किया।