OTT
दिल थाम कर बैठे OTT पर चौथे सीज़न के साथ क्रिमिनल जस्टिस ने मारी एंट्री
पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे की क्रिमिनल जस्टिस चौथे सीजन के साथ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
Criminal Justice: पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे अभिनीत अप्लॉज एंटरटेनमेंट की बेहतरीन कोर्टरूम सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीज़न 22 मई, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
शुरुआत से ही, क्रिमिनल जस्टिस एक लोकप्रिय सिरिज रही है । 2019 के ब्रेकआउट शो के रूप में उभरते हुए, पहले भाग ने ड्रामा सीरीज़, कलाकारों और क्रू सहित कई श्रेणियों में कई पुरस्कार जीते।
View this post on Instagram
एप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर कहते हैं, “हम इस सफल फ्रैंचाइज़ में अगला अध्याय बनाने के लिए उत्साहित हैं।”