Trends

Digvijay Singh Rathee के साथ उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति ने तोड़े सारे रिश्ते, बोलीं- वक़्त बर्बाद…

Digvijay Singh Rathee Breakup With Girlfriend: सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इन दिनों कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। रोज कोई ना कोई कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ाई करने लगता है। हाल ही में बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और उनकी कशिश कपूर वाइल्ड कार्ड एंट्री पर पहुंचे थे। अब हाल ही में दिग्विजय की गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर दी है।

दिग्विजय के साथ उन्नति ने किया ब्रेकअप

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह की गर्लफ्रेंड उन्नति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट लिखा। जिसमें उन्होंने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की और यह भी क्लियर कर दिया कि उनका अब दिग्विजय राठी के साथ में कोई भी संबंध नहीं है।

बिग बॉस में दिग्विजय को सपोर्ट नहीं कर रही उन्नति

उन्नति ने अपने फैन्स से अपील भी की है कि वह उनको ‘दिगंती’ ना कहें। उन्नति ने यह भी क्लियर कर दिया था कि वह बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी को सपोर्ट भी नहीं कर रही है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ब्रेकअप का कारण तो नहीं बताया लेकिन हिंट दे दिया कि उनका आत्मसम्मान हर किसी से ऊपर है।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

उन्नति ने की ब्रेकअप की अनाउंसमेंट

उन्नति ने अपनी इस स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा कि “हे क्यूटीज़, आप सभी से मेरी रिक्वेस्ट है कि कोई भी दिग्नाती रील या फिर एडिट में मुझको मेंशन ना करें। यहां तक कि दिग्नाती को सपोर्ट करने में भी अपना वक्त बर्बाद ना करें। इंडिविजुअल होकर हम दोनों को सपोर्ट करें। जैसा कि आप देख ही सकते हैं कि दिग्विजय की पीआर टीम मुझे नजरअंदाज कर रही है और इसीलिए मुझे दिग्विजय से जुड़े हुए किसी भी चीज के लिए स्पैम ना करें।”

Read More: ‘वन नाईट स्टैंड’ कर चुकी हैं कपूर खानदान की ये बहू, बोलीं- नशे की हालत में मुझे….

कशिश के साथ दिग्विजय की लड़ाई पर भी उन्नति ने दिया था रिएक्शन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब दिग्विजय राठी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 18 में एंट्री मारी थी तो उन्नति ने कशिश कपूर के साथ में उनकी लड़ाई पर भी अपना रिएक्शन दिया था। उन्नति ने लिखा था कि “मैं आदमियों को समझ नहीं सकती हूं और मैंने शो देखना भी बंद कर दिया है। मैं किसी भी तरीके से अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती। मैं शो को इंजॉय कर रही थी। लेकिन अब ठीक है दिग्विजय अकेला है और जो चाहे कर भी सकता है।”

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button