Saif Ali Khan को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, बोला- मुझे ख़ुशी है..

Saif Ali Khan: सैफ अली खान बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है और आपको बता दें कि हाल ही में 15 जनवरी को एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से वार कर दिया था। इसके बाद एक्टर बुरी तरीके से घायल हो गए थे और उन पर छह वार किए गए थे। इस दौरान सैफ अली खान को जिस ऑटो वाले ने अस्पताल पहुंचाया उसको अब इनाम दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैफ अली खान को जिस ऑटो ड्राइवर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया उसका नाम भजन सिंह राणा है। इतना ही नहीं उसको इनाम में ₹11000 मिले हैं और एक संस्था ने तो ऑटो ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर काफी उसकी सराहना भी की है।

हाल ही में एबीपी न्यूज़ के साथ ऑटो ड्राइवर ने बात की और बताया कि उस रात सैफ अली खान की कैसी हालत थी। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि “सैफ के गर्दन से खून आ रहा था और उनका सफेद कुर्ता पूरा लाल हो चुका था। उनका खून बहुत ज्यादा बह चुका था। वह खुद मेरे पास चलकर आए और उनका एक छोटा सा बच्चा भी था। वह तो बहुत घायल थे और मुझे बस उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाना था। हम 8 से 10 मिनट में अस्पताल चले गए।”

Read More: ‘शादी के 6 महीने तक…’, Farah Khan ने पति को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो कुछ बोलता ही नहीं था…

ऑटो ड्राइवर ने आगे बात करते हुए बताया कि “सैफ अली खान और उनका बेटा तैमूर ऑटो में लगातार एक दूसरे से इंग्लिश में बात कर रहे थे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं तब उनकी मदद कर पाया।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।